दूदू/मुकेश कुमार। थाना क्षेत्र मे लगातार बढ रही चोरी की वारदातो ओर बदमाशो के ऑतक से परेशान पुलिस ने शनिवार को पुलिस मित्रो और ग्राम रक्षक दल के सदस्यो के साथ चर्चा की। थाना परिसर मे आयोजित बैठक मे थानाधिकारी चेतराम डागर ने इस दौरान थाना क्षेत्र मे दुपहिया वाहनो और अप्रिय घटना के दौरान आमजन के बीच की कडी ग्राम रक्षक दल के सदस्य ओर पुलिस मित्रो के बीच अच्छा समन्वय बनाने को लेकर चर्चा की गई। थानाधिकारी ने खुफिया तंत्र मजबूत करने को लेकर भी पुलिस मित्रो के साथ विचार साझा किए। बैठक मे मौजूद पुलिस मित्रो और ग्राम रक्षक दल के सदस्यो से किसी भी होने वाली घटना ओर वारदात को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करने व सहयोग करने को लेकर भी चर्चा की। थानाधिकारी डागर ने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र मे आमजन की सुरक्षा व शाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन निर्भीक होकर पुलिस को घटना की जानकारी समय पर देने से अपराधो पर लगाम लग पाएगी। इस दौरान बैठक मे ग्रामीण अंचल के ग्राम रक्षक दल के सदस्य प्रधान चौधरी, रामधन चौधरी गणेशपुरा, कैलाश चंद शर्मा सहित पुलिस मित्र मौजूद रहे।