फागी/रामबिलास जोशी। डिग्गी थाना क्षेत्र के चांदसेन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रेगर मोहल्ले में एक विवाहिता ने गत रात्रि फांसी की फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। डिग्गी थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि कल शाम को क्षेत्र के चांदसेन गांव में स्थित रेगर मोहल्ले के निवासी राकेश वर्मा की पत्नी सावित्री देवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी जिस पर डिग्गी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर शव को अपने कब्जे में लिया। ओर डिग्गी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।जिसका आज पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतका के पिता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरी पुत्री ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि मृतका सावित्री देवी ने आत्महत्या की है। जांच के बाद ही मामला का खुलासा हो पाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री की शादी राकेश शर्मा निवासी चांदसेन के साथ साल भर पहले पुनर्विवाह हुआ था।