दूदू/मंमाणा/विजय मीणा। पंचायत मुख्यालय मंमाणा की जन समस्याओं को लेकर दूदू विधायक बाबुलाल नागर को सरपंच मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में प्रबुद्ध जनों का एक प्रतिनिधिमंडल दूदू विधायक बाबूलाल नागर के निवास पर मिला। पंचायत मुख्यालय की मुख्य जन समस्यायें जिनमें पंचायत क्षेत्र के ग्राम निमली व बोकडावास के मुख्य मार्गों पर सीसी सड़क व नाली निर्माण। नीमली व बोकडवास के बीच में पडने वाली नदी पर पुलिया निर्माण। रूपनगढ़ सड़क से खेड़ा नागरान तक सड़क निर्माण कार्य , पंचायत मुख्यालय पर पीएचसी स्वीकृत करवाने, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने सहित अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर विधायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंमाणा में हाल निर्माण वास्ते विधायकों कोष से तत्काल 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराने के मुख्य कार्यकारी जिला परिषद जयपुर को निर्देशित किया। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सूरज कटारिया, उपसरपंच हरदीन जाजडा व एसएमसी अध्यक्ष विजय मीणा उपस्थित थे।