कुडली पंचायत में आजादी के 70 साल बाद प्रशासन ने बताया अतिक्रमण

0
286

फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड के ग्राम पंचायत कुडली में कई वर्षों से अतिक्रमण हो रखा था,जिसकी सूचना पर आज अवैध अतिक्रमण को फागी पंचायत समिति विकास अधिकारी नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित ग्राम पंचायत टीम व पुलिस जाब्ता द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। विकास अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि कुंडली में संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने पड़ी चरागाह भूमि में अतिक्रमणधारी अतिक्रमण बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे, जो कि पूर्व में ग्रेवल सड़क फुटलिया नाडे की और रास्ता पश्चिम में पंचायत की तीन दुकान व लोहारों के घर तक उत्तर में कुम्हारो के खेतों तक दक्षिण में डामर सड़क मैन्दवास रोड तक ही रखे को अतिक्रमण हटवाया गया।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उपस्थिति अधिकारी कर्मचारी व ग्राम पंचायत के व्यक्तियों तहसीलदार नायब तहसीलदार भू-अभि.निरीक्षक गिरदावर हल्का पटवारी थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव जाब्ता सहित विकास अधिकारी नारायण सिंह सहायक विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी मुकलेश खटीक पूर्व सरपंच रामकरण जांगिड़ बीरदा राम गुर्जर सहित अन्य ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अतिक्रमण हटवाने पर ग्राम विकास अधिकारी मुकलेश खटीक का ग्रामवासियों ने उनके कार्य की सराहना की।क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here