अजमेर संसदीय क्षेत्र के 10 फ्लाइऑवरों का केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री 27 जून को करेंगे शिलान्यास- सांसद भागीरथ चौधरी

0
225
भागीरथ चौधरी अजमेर सांसद

दूदू/मुकेश कुमार। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गत मानसून सत्र के दौरान केन्द्रीय सडक एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को व्यक्तिगत मिलकर संसदीय क्षेत्र अजमेर में स्थित आवागमन के प्रमुख सड़क मार्ग अजमेर से जयपुर एवं किषनगढ से ब्यावर के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर निर्मित उक्त सिक्सलेन मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटना के चलते आम जन को अनेक परेशानियों का सामना करने के संबध में अवगत कराकर उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के इस किशनगढ जयपुर खण्ड पर स्थित पाटन, बान्दरसिन्दरी, दांतरी, पडासोली, गाढोता, मोखमपुरा, सावरंदा, महला गांव के वाशिंदों को हो रही इस राजमार्ग को आर-पार कर आवाजाही करने में अनेक दिक्कतों के बारे मे निवेदन किया था जिस पर गत वर्ष 03 अगस्त 2021 को ही सडक परिवहन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा लगभग 1200 करोड रू. की लागत से नवीन ओवर ब्रिज/फ्लाई ओवर की स्वीकृति जारी कर दी थी। जिसकी विभागीय प्रक्रियाओं के तहत अब सभी स्वीकृतियों के पष्चात षिलान्यास कार्यक्रम माननीय केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सोमवार 27 जून को प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल समारोह के रुप में आयोजित किया जायेगा। लोकसभा क्षैत्र अजमेर के 10 एवं जयपुर के 04 नवीनफ्लाइऑवरो का षिलान्यास समारोेह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जयपुर द्वारा भाकरोटा चौराहा, जयपुर पर आयोज्य होंगा। अजमेर संसदीय क्षेत्र के एन.एच.8 पर लगभग 300 करोड की लागत राषि से नवीन 10 फ्लाइऑवरो के साथ-साथ पुलियाओं के चौडाईकरण, सर्विस रोड का नवनिर्माण कार्य भी किया जायेंगा। जिसमें एन.एच.8 पर स्थित किषनगढ-जयपुर खण्ड के महला हेतु लगभग 20.66 करोड, मोखमपुरा लगभग 21.22 करोड, गाडोता हेतु लगभग 25.67 करोड, सांवरदा हेतु लगभग 24.93 करोड, पडासोली हेतु लगभग 21.82 करोड, बान्दरसिन्दरी हेतु लगभग 23.94 करोड, एवं किषनगढ-ब्यावर खण्ड पर स्थित हरमाडा चौराहा हेतु लगभग 24.58 करोड, रेल्वे स्टेशन-किशनगढ एयरपोर्ट चौराहा हेतु लगभग 27.30 करोड, सराधना हेतु लगभग 25.92 करोड एंव खरवा हेतु लगभग 22.06 करोड रूपये की सक्षम वित्तिय स्वीकृत जारी कर स्वीकृत हुये उक्त सभी नवीन ओवर ब्रिज निमार्ण कार्य प्रारम्भ होनंे जा रहें हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, अजमेर के द्वारा 57.01 करोड की लागत से वर्तमान पुलियाओं के चौडाईकरण के साथ-साथ नवीन सर्विस रोडों का निर्माण मय नाली निर्माण का कार्य भी किया जायेंगा। जिसमें परबतपुरा चौराहा से नारैली जैन मंदिर तक एन.एच. 08 के दोनो तरफ एवं सराधना से पहले दोनो तरफ सर्विस रोड मय नाली निर्माण का कार्य किया जायेंगा। सांसद चौधरी की मांग पर आगामी दिनों में उक्त एन. एच. 8 के किषनगढ-जयपुर खण्डमार्ग पर स्थित पाटन एव दांतरी चौराहा पर उक्त नवीन फ्लाई ओवर के निर्माण की सक्षम स्वीकृति राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आवष्यक विभागीय कार्यवाही पष्चात जारी की जाकर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। अजमेर संसदीय क्षैत्र में अब निष्चित ही उक्त एन. एच. 08 के मार्ग पर स्थित गंभीर दुर्घटना वाले स्थलो एवं प्रमुख चौराहो पर यातायात सुगम एवं सुरक्षित होने के साथ-साथ आमजन को समुचित आवाजाही की सुविधा मिल पायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here