
बैगस/महेश कुमावत/रितीक सिरोहिया। ग्राम पंचायत बेगस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति को देखकर व्यापारियों वह ग्राम वासियों द्वारा नाराजगी जताते हुए सड़कों की हालत सुधारने की मांग की गई। इसके अलावा व्यापारियों द्वारा नालियों की दुर्दशा पर भी चिंता जताई गई। यहां के व्यापारियों का कहना है कि सड़कों की हालत बदहाल स्थिति होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

अब बरसात के दिन सिर पर है ऐसे में यहां के व्यापारियों की दिक्कतें और बढ़ जाएगी क्योंकि यहां पर नालियों की सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था नहीं है और सड़कों पर गंदगी इतनी है कि लोग यहां से पैदल जाने से भी कतराते हैं और सड़कों पर गहरे गहरे खड्डे भी है यहा बैगस से बोराज, रामकुई पचार, तथा सांझरिया, क्षेत्र की ओर जाने वाली मुख्य सड़कें हैं।