
फागी/राजेंद्र गोठवाल। फागी तहसील की ग्राम पंचायत माधोराजपुरा में चल रहे मनरेगा के तहत कार्य में चल रही मस्टररोल में फर्जी हाजिरी करने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जोगी नाडा से शिव सागर तालाब खुदाई कार्य में कार्यस्थल पर श्रमिकों के उपस्थित नहीं होने के बावजूद कागजों में उनकी उपस्थिति दर्ज की जा रही हैं। ग्रामीण केदार शर्मा, चंद्रशेखर के साथ अन्य लोगों ने मनरेगा के तहत खुदाई कार्य में कार्यस्थल पर श्रमिकों के उपस्थित नहीं रहने व कुछ भी कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर अपने चहेते लोगों को कार्य देने व घर बैठे श्रमिकों की हाजिरी भरने का आरोप लगाया।

दरअसल 16 जून से आज तक मस्टररोल व फर्जी हजरिया की जा रही है। आपको बता दे कि ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया हैं कि पंचायत द्वारा चरागाह भूमि पर पट्टे दिए जा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों पंचायत समिति में प्रधान व विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़ ने इस बारे में बताया कि कार्यस्थल की मस्टररोल को बारिश की वजह से वर्तमान में वापस जमा करा दिया है। और फिर भी अगर फर्जीवाड़ा चल रहा है तो उसकी विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।