एसडीआरएफ ने 100 फीट गहरे सूखे कुएं से महिला के शव को बाहर निकालने में की सफलता प्राप्त

0
215

अजमेर/राकेश कुमार। एसडीआरएफ ने अजमेर जिले के रूपनगढ़ में 100 फीट गहरे सूखे कुए से अज्ञात महिला के शव को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। 22 जून को एसडीआरएफ सेनानायक को सूचना मिली कि अजमेर जिले के रुपनगढ़ थाने के अंतर्गत 100 फीट गहरे सूखे कुएं में एक अज्ञात महिला का शव नजर आ रहा है। तथा स्थानीय स्तर, सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम द्वारा काफी प्रयास किये गये किन्तु कुएं की गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल पायी है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी ने एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को निर्देश दिये कि ई कम्पनी एसडीआरएफ नारेली, अजमेर से एक रेस्क्यू टीम को अविलम्ब रोप रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भिजवाये। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा टीम कमाण्डर ने एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि घटनास्थल पुलिस थाना रूपनगढ़ के अन्तर्गत उजोली गांव के समीप 100 फीट गहरा सुखा कुआँ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बताया गया कि शव 4 से 5 दिन पुराना है एवं पूरी तरह से क्षत-विक्षत है।

सिविल डिफेंस की टीम द्वारा प्रयास किया गया किन्तु कुएं से अत्यधिक बदबू आने के कारण सफलता नहीं मिल पायी है। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को रोशनी की उचित व्यवस्था में ऑपरेशन को अंजाम देने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। टीम कमाण्डर के निर्देश पर हैड कानि० शिवराज, रामचरण, सोहनलाल, फूलचन्द, अजय राम, कैलाश, नारायण, रामअवतार, सुरेश कुमार तथा दशरथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सबसे पहले अस्का लाईट से रोशनी की व्यवस्था की। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवान सुरेश कुमार को रोप रेस्क्यू उपकरणों की मदद से कुएं में उतारा। शव 4 से 5 दिन पुराना होने से अत्यधिक बदबू आने के कारण मास्क का उपयोग करके जवान ने कुएं के तल पर पहुँचकर अज्ञात महिला के शव को स्ट्रेचर पर बांध दिया जिसे रेस्क्यू टीम ने रात्रि 09:45 बजे बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों हरेन्द्र उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़, आयूब खान थानाधिकारी रूपनगढ़ मय जाप्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ को धन्यवाद दिया तथा रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here