
पाली/बाबूलाल पंवार। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश से मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोजत सर्कल के पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के सुपर विजन में सिरियारी थाना अधिकारी हमीर सिंह मय जाप्ता द्वारा करमाल चोराये से देवगढ़ से आ रहे बाइक सवारो से 1.5 किलो ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मध्य प्रदेश निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गौरतलब रहे कि सोजत सर्कल के पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के सुपर विजन में पुलिस की यह लगातार 18 वी सफल कार्यवाही रही। तो वही सिरियारी थाना में लगातार आठवीं सफल कार्यवाही रही गिरफ्तार किए गए तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही जिससे कि अफीम तस्करी के और खुलासे के आसार लग रहे।