
दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात में पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में मौजमाबाद थाना क्षेत्र में 4 चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी है। पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। मंगलवार रात्रि को 2 बजकर 23 मिनट के करीबन मौजमाबाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार की दुकान को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर मिष्ठान भंडार में रखी नगद राशि लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी की वारदात मिष्ठान भंडार पर लगे कैमरे में भी कैद हुई है। चोरी की वारदात का पता सवेरे तब चला जब मिष्ठान भंडार मालिक दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो शटर टूटे हुए मिले। सूचना पर थाना अधिकारी कमल सिंह घटनास्थल पहुंचे ओर जायजा लिया। बरहाल पीड़ित जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक गोपाल सिंह के द्वारा मौजमाबाद थाने में चोरी की रिपोर्ट का मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गत दिनों मौजमाबाद थाना क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह में तीन बड़ी चोरी की वारदातें हो चुकी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोरडी गांव के छतरी वाले बालाजी मंदिर में बदमाशों ने मंदिर के ताले तोड़कर करीब 3 किलो चांदी के छत्तर व अन्य सामान ले गए। बिहारीपुरा के भोमिया जी मंदिर में भी बदमाशों ने मंदिर की तिजोरी के तारे तोड़कर नगद राशि ले गए। मोखमपुरा के समीप हाईवे पर एक चाय की थड़ी के ताले तोड़कर भी बदमाशों ने नगद राशि में परचून का सामान चुरा ले गए। बोराज पंचायत के सुरपुरा गांव में यादव फर्म हाउस से सोलर लाईट की प्लेट चोरी की वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।