
दूदू/राकेश कुमार। नरैना थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ एक ही दिन में दो कार्यवाही करते हुए दो देशी कट्टा सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस मुख्यालय द्वारा वान्छित व अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये गये विशेष अभियान के तहत दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा आरपीएस व वृत्ताधिकारी दूदू अशोक चौहान आरपीएस के सुपरविजन में नरैना थानाधिकारी हनुमान सहाय यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर ईलाका थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर एक ही दिन मे दो अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 21 जून 2022 को अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की सूचना मिलने पर एक ही दिन मे त्वरित दो कार्यवाही करते हुए सुरेश चन्द मीणा पुत्र रतनलाल मीणा जाति मीणा आयु 26 साल निवासी मोरडा पुलिस थाना मरैना जिला जयपुर व दरबार बंजारा पुत्र डगला राम जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी जडावता पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी कट्टा जप्त किये गये एवं मौके से ही अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।