कृषि मंडी से स्वीकृत 72.30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का विधायक नागर ने किया शिलान्यास

0
146

दूदू/मुकेश कुमार। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में कृषि मंडी से स्वीकृत 72.30 लाख रूपये की लागत से बनने वाली बागेत बंध के बालाजी से बागेत डामर सड़क का शिलान्यास मुख्य मंत्री सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर ने किया। गौरतलब है कि दूदू से बागेत जाने वाली सड़क मार्ग पर कच्ची रोड होने से बारिश के समय में आमजन को आ रही परेशानियों को देखते हुए व ग्रामीण कीं माँग पर दूदू विधायक बाबूलाल नागर की अनुशंसा पर 72.30 लाख रुपए की लागत से दो किलोमीटर डामर सड़क कृषि मंडी द्वारा स्वीकृत की गई।

इस मौके पर भंदे बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में दूदू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवजी राम खुर्डिया द्वारा खुडियाला सरपंच गणेश डाबला को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस पर विधायक बाबूलाल नागर द्वारा सरपंच गणेश डाबला को माला पहनाकर बधाई दी व कांग्रेस को और ज्यादा मजबूत करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ग्राम बागेत के कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विधायक नागर ने कार्यक्रम के दौरान बालाजी मंदिर व बालाजी मंदिर के पूर्व महंत के यश व प्रताप के बारे में भी ग्रामीण जनों को जानकारी दी। विधायक नागर ने बताया कि शिक्षा के लिए दूदू जाने वाले बालक -बालिकाएं एवं युवा वर्ग इस कच्चे रास्ते से जाता था और भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। मेरे उन बच्चों का दुख मुझसे देखा नहीं गया और गांव वालों के निवेदन ओर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए इस रोड को तुरंत स्वीकृत करवा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here