
पाली/बाबूलाल पंवार। देसूरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में युवाओं ने व अधिकारियों ने योग का अभ्यास किया एवं निरोगी काया का उदाहरण पेश किया। योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज ने बताया कि आप हमेशा योग करते रहे। योग करने से आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे। योग भगाए रोग का दिया संदेश इस योग कार्यक्रम में तहसील दार केलाश इनानिया, विकास अधिकारी अतुल कुमार सोलंकी, डॉ. राजेश राठौड़, डॉ. नत्थाराम चौधरी, पशु चिकित्सालय, डॉ. रुपाराम चौधरी, आयुर्वेद, ए. ई. एन. बसुसिह मीणा, वाटर वर्क्स सादड़ी, वन विभाग स्टाफ, स्कूल स्टाफ, सरपंच केसाराम भील, उप सरपंच भवनिसिंह, भोमसिह, वार्ड पंच, योग सेवक योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज,चन्द्र प्रकाश गोस्वामी, ललित वैश्णव, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।