विद्यालय परिवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला पहनाकर एवम् स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान

0
257

फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड मुख्यालय के पंडो के मोहल्ले में संचालित माध्यमिक लक्ष्मी विद्या मंदिर के प्रतिभावान विद्यार्थियों का मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह विद्यालय संचालक रामेश्वर प्रसाद मानहाला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय संचालक मानहाला ने कहा कि धन्य हो ऐसे माता पिता को जिन्होंने अपनी कोख से ऐसे लाडलो को जन्म दिया, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लेकर अपनी स्कूल,परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिस पर मैं इनके परिवार जनों का आभार प्रकट करते हुए इन विद्यार्थी की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। संस्था के प्रधानाध्यापक शंकरलाल गुर्जर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2022 में राधिका शर्मा 88.67 , कोमल शर्मा 85.17 , ज्योति गुर्जर 84.17 , प्रिया चौधरी 82.17 , पूजा सैनी 80.83 अंक प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को विद्यालय के संचालक रामेश्वर प्रसाद महानाला के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापक को ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के तिलक लगाकर ,माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मनित किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शंकर लाल गुर्जर, सरोज शर्मा, राजू शर्मा, दीपक कुमार , धर्मेन्द्र गुर्जर सहित स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम रहने पर विद्यालय संस्था कमेटी के अध्यक्ष राजेश मिश्रा व कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने भी सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय संचालक रामेश्वर प्रसाद मानहाला, प्रधानाध्यापक शंकर लाल गुर्जर सहित संपूर्ण शिक्षक गणों का आभार प्रकट किया। साथ ही ईश्वर से कामना की कि विद्यालय का आगामी भी हमेशा विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम रहने की विनती की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here