
दूदू/मुकेश कुमार। एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी आईपीएस के निर्देशन में जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ,जयपुर पर राजस्थान पुलिस योग़ा टीम के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन राजस्थान पुलिस योग़ा टीम के नेतृत्व में 8 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगशिविर का आयोजन किया गया। योगशिविर की समाप्ति पर खिलाड़ियों,अधिकारियों, जवानों व पधारे विशिष्ट अतिथियों क़ो एसडीआरएफ राजस्थान प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में प्रख्यात ईएनटी डॉक्टर सतीश जैन , प्रख्यात क्रिकेटर रोहित झलानी, क्रिकेट कोच पंकज गुप्ता , योग आचार्य गौरीशंकर , अंपायर महेंद्र , अजय गुप्ता , राजस्थान योगा कोच इंद्राज सिंह , राजस्थान क्रिकेट टीम खिलाड़ियों व एसडीआरएफ के आरपीएस अधिकारियों को स्मृतिचिन्ह सेनानायक पंकज चौधरी द्वारा भेंट किया गया।
