राजकीय विद्यालयों में मनाया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस

0
169
मंमाणा राजकीय विद्यालय में योगा दिवस मनाते हुए

दूदू/मंमाणा/विजय मीणा। विश्व योग दिवस के मौके पर मंमाणा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंरवा, साली, साखुन, बिगोलाव, जडावता, सीतारामपुरा की सभी राजकीय विद्यालयो, आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग दिवस मनाया गया। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सूरज कटारिया ने बताया कि योग रोगों से लड़ने के लिए मन और मस्तिष्क को मजबूत बनाता है।

साखून राजकीय विद्यालय में योगा करते हुए

मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए योग एक अति आवश्यक दिनचर्या में उतारना चाहिए। वर्तमान समय में अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में योग को स्थान देना अति आवश्यक हो गया है। योग दिवस बरसात के चलते कई जगह पर विद्यालय के बरामदे में योग करना पड़ा।इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपसरपंच हरदीन जाजड़ा, कनिष्ठ लिपिक मनोहर लाल मीणा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

न्यायालय परिसर दूदू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

दूदू/राकेश कुमार। योग दिवस के अवसर पर दूदू न्यायालय परिसर में न्यायालय के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा एवं समस्त न्यायालयों के कर्मचारीगण एवं अधिवक्ता इमरान खान मंसूरी और नानूराम धाभाई उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here