
पाली/बाबूलाल पंवार। सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सवराड़(शिवराजपुर) के गांव रिसानिया की अनाथ बेटी जिसके माता-पिता दोनों इस दुनिया मे नही है। बेटी विवाह योग्य होने पर मामा तेजाराम रिसानिया ने विवाह के लिए भांजी पूजा के विवाह की तैयारी की। जब शिवराजपुर फाउंडेशन की युवा टीम को जानकारी मिली तो युवा टीम ने आर्थिक सहयोग के लिए शोशियल मीडिया के मार्फ़त ग्रामीणों के सहयोग से 60 हजार रुपये राशि एकत्रित की। मंगलवार को बेटी पूजा के विवाह समारोह में फाउंडेशन के सदस्यों व ग्रामीणों ने पहुंचकर राशि भेंट की जिससे विवाह धूमधाम से हो,जिस पर बेटी पूजा की आंखों में खुशी के आँसू छलक गए।

वहाँ उपस्थित चौकीदार समाज ने आभार जताते हुए कहा कि कन्यादान महादान है,जिसका पूण्य युवा टीम व ग्रामीणों को मिला है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शैलेष वर्मा,बहन पूजा किन्नर,भगवान सिंह जैतावत,शिवराजपुर फाउंडेशन के राजबहादुर सिंह मेड़तिया, श्याम लाल माली,केवल चंद शर्मा,महेन्द्र प्रजापत,ढगलाराम सीरवी, नवरतन माली,पूनाराम माली ,देवी सिंह राणावत,शैतान सिंह जैतावत,पुनाराम माली,वार्ड सदस्य पूनम राम सहित ग्रामीण मौजूद थे।