
दूदू/मुकेश कुमार। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जयपुर देहात दक्षिण के जिला संयोजक एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत ने अपनी कार्यकारणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनिया, जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल की सहमति से करते हुए एडवोकेट दिव्य राज सिंह गुर्जर एवं कुमारी निशा पारीक जिला सह संयोजक की सलाह से सदस्यो के मनोनयन की घोषणा की है। इनमें एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी दूदू (मौजमाबाद) को सदस्य एवं दूदू बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मंडावरी दूदू को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।