
फागी/रामबिलास जोशी। डिग्गी उपतहसील मुख्यालय पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में रविवार को प्रबुद्ध नागरिकों व बुद्धिजीवी लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एल शर्मा ने की। डिग्गी जैन समाज के प्रवक्ता गोविंद नारायण जैन ने बताया कि 10 जुलाई को भूली देवी धर्मपत्नी बद्री लाल जोशी की द्वितीय पुण्य स्मृति पर युवा परिषद श्री अग्रवाल समाज चौरासी, प्रियंका हार्ट केयर फाउंडेशन सोसाइटी एवम् चयवन गोड ब्राह्मण युवा समिति के सयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान एवम् निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर रविवार को डिग्गी उपतहसील मुख्यालय पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित बैठक मैं सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एल शर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व समाजसेवी लोगों के सहयोग से ही शिविर सफल हो सकता है। शिविर में सभी लोगों को सहयोग कर शिविर को सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारी राजेश कुमार नागर, गोविंद नारायण जैन, सुरेश शर्मा,अशोक तिवाड़ी, डॉ पीयूष शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ मोनिका शर्मा, मनीष जैन सुशील जैन सहित अनेक पदाधिकारी व समाज सेवी उपस्थित थे।