मोजमाबाद थाना क्षेत्र में चोरों का आंतक, किसान के खेत से सोलर प्लेटें चोरी कर ले जाने का किया प्रयास

0
263

दूदू/मुकेश कुमार। मोजमाबाद थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बोराज के सुरपुरा ग्राम में एक कृषि फार्म से सोलर ऊर्जा की तार प्लेटों को रात को चोरों ने खोल कर ले जाने का प्रयास किया। आस पड़ोस में जाग होने के कारण चोर प्लेटों को गाड़ी में चढ़ाने से पहले ही रोड पर छोड़कर फरार हो गए। मोजमाबाद थाना क्षेत्र में चोर धार्मिक स्थल मंदिरों में भी चोरी करने से नही चुके, गत दिनों बिहारीपुरा के भोमियो जी व मंदिर ,लोरडी के बालाजी मंदिर और अब किसानों के खेतों में भी हाथ साफ करने की नियत से सुरपुरा के यादव कृषि फार्म पर रात्रि 11:30 बजे चोर सोलर ऊर्जा से चार प्लेटों को खोलकर गाड़ी में डाल कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। खेत मालिक किशन लाल यादव एवं आस – पड़ोस में जाग होने पर बैटरी के टॉर्च से उजाला करने व फोकस मारने पर चोर प्लेटों को रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए। आस- पड़ोस के लोगों ने अपनी गाड़ियों से चोरों का पीछा भी किया चोर हाथ नहीं लगे किशन लाल यादव पुत्र लादूराम यादव ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व में भी इसी यादव फार्म से ही हौज में लगी मोटर को चोर निकाल कर ले गए थे। जिसका आज तक पता नहीं चला इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना जोबनेर में दर्ज करवाएगी थी जिसका पुलिस ने आज तक पता नहीं लगा पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here