दूदू में हुई जमकर बारिश, मुख्य रास्ते पानी से लबालब, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

0
181
दूदू पुलिया नीचे गंदगी का ढेर

दूदू/राकेश कुमार। क्षेत्र में देर रात से मौसम का मिजाज बदलने से जमकर बारिश हुई। रात से ही आसमान में काली घटा छा गई और एक बार फिर सुबह करीब एक घंटे तक आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश। वही से दूदू कस्बे के मुख्य राष्ट्रीय पर वर्षाती पानी जमा होने से सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई। दूदू पुलिया के नीचे लगे गंदगी के ढेर बारिश से ढ़हकर मुख्य सडक पर फैल गई। दूदू क्षेत्र में बारिश होते ही नालों में जमा गंदगी बाहर आ गई और सडकें लबालब होकर गंदा पानी बहने लगा।

सडकों पर बहता गन्दा पानी

सड़कों पर गंदगी एवं गंदा पानी फैलने से आम नागरिकों को आने जाने में दुविधा पैदा हो गई। बारिश से पूर्व ही प्रशासन के द्वारा नालियों व नालो की मरम्मत एवं साफ सफाई नहीं करवाने से बारिश से नाले नालियों लबालब होकर गंदा पानी सड़क पर फैल गया। गंदे पानी से मौसमी बीमारियां होने का डर पैदा हो गया। साथ ही बारिश होने से गर्मी से त्रस्त लोगों ने राहत की सांस ली। बरसात होने से किसानों के चेहरे पर खुशियां की लकीरे छा गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here