तेज हवा चलने से पीपल का वृक्ष धाराशाही, 5 विद्युत पोल सहित एक ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त

0
248

पाली/बाबूलाल पंवार। सोजत रोड कस्बे में तेज हवा चलने से हिंदुस्तान फैक्ट्री के गेट के पास सोजत रोड वह सियाट के बीच पीपल का धाराशाही हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई व्यक्ति गुजर नहीं रहा था जिससे कोई हताहत नहीं हुई। वही तेज हवा चलने के कारण पांच विद्युत पोल एवं एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान मौके पर विद्युत विभाग के जेईएन भरत सिंह चारण पहुंचकर विद्युत शटडाउन करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here