अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का विरोध प्रदर्शन, “मोदी सरकार” के विरुद्ध युवा नारे लगाते हुए दूदू फ्लॉईवर के नीचे से उपखण्ड़ कार्यालय तक पैदल मार्च कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
337

दूदू/राकेश कुमार। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने दूदू पुलिया नीचे विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की सम्पूर्ण भारत में टी. ओ.डी. के खिलाफ और रिर्टन परीक्षा नहीं होने के खिलाफ व उम्र में न मिलने के खिलाफ एंव विधानसभा क्षेत्र दूदू में सभी मांगों को मनवाने के लिये छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी सभी मांगों को आगे सरकार तक पहुंचाएं और मांगो को नहीं माना गया तो सभी छात्रों द्वारा इस शान्तिपूर्वक धरना आगे भविष्य में उग्र व तेज आन्दोलन का रूप हो सकता है।रविवार सुबह दस बजे दूदू पुलिया नीचे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की भीड जुटने लगी। युवाओं ने पुलिया नीचे जनसभा करके अग्निपथ योजना का विरोध किया। और इस योजना को वापस लेने के लिए मांग की। युवाओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए पुलिया से लेकर एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।

और केंद्र सरकार के खिलाफ तीखे नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। युवाओं ने मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की इस अग्निपथ योजना स्कीम में हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 18 से लेकर 23 साल तक के युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती करने के लिए स्कीम निकाली है। इसके बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे। लोगों का साठ साल में ही पेट नहीं भर रहा तो इस अग्निपथ योजना के चार साल में क्या होगा। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों युवा नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार रविवार को दूदू विधायक सभा ईकाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व युवाओं ने अग्नि पथ योजना का विरोध प्रदर्शन करते हुए दूदू की सडकों पर सत्याग्रह के नाम पर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने मौजमाबाद रोड़ से पैदलमार्च करते हुए मुख्य चौराहे पर पुलिया के नीचे एकत्रित हुए ओर आधा घंटे तक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अग्नि पथ सेना योजना रद्द करने की मांग करने लगे।

इसके बाद युवाओं ने मुख्य चौराहे से शांतिपूर्वक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर नरैना रोड़ होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे ओर इस नई योजना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा आर एल पी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीतू गौरा, कमल चौधरी, रघुनाथ रोज, रामदयाल ओला, लक्ष्मण जादू, जीतू रोज, रामराज रोज,सरदार गुर्जर, मुकेश गुर्जर व रामसिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं व युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव को ज्ञापन अग्नि पथ योजना को निरस्त करने की मांग की। इस दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दूदू में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अशोक चौहान थानाधिकारी चेतराम डागर, मोजमाबाद थाना अधिकारी कमल सिंह, फागी थाना अधिकारी भंवरलाल वैष्णव, नरेना थाना अधकारी हनुमान सहाय सहित रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here