
पाली/बाबूलाल पंवार। सोजत रोड बाल मुक्तिधाम में विधायक कोष से पंचायत समिति सोजत की ग्राम पंचायत सोजत रोड में सार्वजनिक मुक्तिधाम में होल निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास, दिलीप खाटेड, जयनारायण गहलोत, लक्ष्मीकांत भाटी, संजय सिंह चौहान, राजेश गुंदेचा, सत्यनारायण सेन, नथमल जांगिड़, तुलसी राम बेरवा, विजय सिंह, सहित सोजत विधायक शोभा चौहान का आभार व्यक्त किया।