दिवस शिक्षकों के लिए बन रहा है पीड़ासन- समग्र शिक्षक संघ

0
219

जयपुर/राकेश कुमार। प्रदेश भर के शिक्षकों के लिए ग्रीष्म अवकाश के दौरान योगा दिवस 21जून को अपने विद्यालयों में उपस्थित होकर मनाने का आदेश पीड़ासन बन रहा है। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पहले ही शिक्षकों के अवकाश को सात दिन कम कर दिया है। 24जून 2022 से शिक्षकों को बिना छात्रों के विद्यालयों में उपस्थित होना है। ऐसे में योग दिवस का आदेश इन अवकाशों को अघोषित रूप से चार दिन पहले ही समाप्त कर देगा क्योंकि मुख्यालय विद्यालयों में उपस्थित होने के लिए दूर दराज (250-300किमी) से अपने विद्यालयों में पहुंचना पड़ेगा।ध्यान रहे शिक्षकों ने कोविड19 महामारी में कोरोना वारियर्स के रूप में पूरी निष्ठा से कर्त्तव्यों का निर्वाह किया। लम्बे समय बाद परिवार के साथ समय बिता पा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष डॉ.उदयसिंह डिंगार ने ज्ञापन देकर शिक्षकों को अपने नजदीकी विद्यालय में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान करते हुए मुख्यालय की बाध्यता से छूट दे राहत प्रदान करने की मांग की। संगठन के प्रतिनिधि मंडल में ललित मोहन शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, विजेंद्र सिंह चौधरी, राजेश शर्मा,रतन लाल सामोता,मोहिनी मोहन गुप्ता, विनोद कुमावत शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here