सेना भर्ती में ड्यूटी के खिलाफ फागी क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन,छात्रों के उग्र होने से पहले ही पुलिस ने संभाला मोर्चा, समझाइश कर पूरा हाफ प्रदर्शन, लगाए सरकार के खिलाफ जमकर नारे

0
409

फागी/रामबिलास जोशी। सेना भर्ती में टूर आफ ड्यूटी के खिलाफ देश में लगी चिंगारी शुक्रवार को फागी क्षेत्र में भी पहुंच चुकी है। लेकिन पुलिस की समझाइश से उग्र छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। फागी उपखंड क्षेत्र के सेना भर्ती में की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की तथा छात्रों ने उग्र होने की कोशिश की तो पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारी अभ्यार्थियों को समझाइश कर प्रदर्शन को शांतिपूर्ण संपन्न करवाया।अभ्यार्थी लक्की शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे मक्का मंडी में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथ में तख्तियां लेकर मुख्य चौराहे पर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन देने के मामले को लेकर पुलिस और छात्रों में टी तू में में हो गई।

छात्र प्रदर्शनकारी छात्र उपखंड कार्यालय पहुंचने की जिद पर अड़े हुए थे तो पुलिस का कहना था कि एक शिष्टमंडल चलकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की इजाजत मिल सकती है। लेकिन फिर पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा कर मामला शांत करवाया। इस मौके पर छात्र शंकर लाल चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपते हुए टूर आफ ड्यूटी लागू नहीं करने,एवम् सेना भर्ती में 2 वर्ष की रियायत देने की मांग की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि सेना में संविदा आधारित भर्ती का विरोध करते हुए अधूरी पड़ी सेना भर्ती को जल्दी से जल्दी पूरा करने की मांग की। इस मौके पर छात्र लकी शेखावत, बनवारी प्रधान ,शंकर चौधरी ,रवि गोस्वामी ,राजेश जाट ,राजू टेलर ,गणेश नारायण जाट, सरदार जाट, सुरज्ञान जाट सहित फागी क्षेत्र के सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here