वर्षों पुराने बंद आमरास्ता खुलवाने की मांग को फोलोअप शिविर में ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
232

दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति के गुढा बेरसल गांव में वर्षों पुराने बन्द रास्ते को खुलवाने के लिए उपखण्ड़ अधिकारी को गुढ़ा बेरसल के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन। ग्राम पंचायत उगरियावास में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी दूदू भूपेंद्र यादव को गुढ़ा बेरसल ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर रामपुरा बाड़ियाँ स्कूल के पास में गुढ़ा बेरसल रोड से गुढा बेरसल रेलवे फाटम जाने वाले वर्षों पुराने रास्ते को रामपुरा बाडिया “गुढ़ा बेरसल निवासी केशर लाल, राधामोहन कमल किशोर पुत्र पूरण मल्ल जाति कुमावत एवं बुद्धाराम के जीवणराम रामकरण पुत्र भूराराम वन्नीलाल पुत्र छोटर भन्न जाति जाट ने बन्द कर रखा है। बार-बार ग्रामीणों द्वारा कहने पर भी इन लोगो, द्वारा रास्ता नहीं खोला जा रहा है अतिक्रमियों का कहना है कि रास्ता हमारे खेत मे से गलत निकाला हुआ है ‌ यह रास्ता स्कूल के पास के मेड के पास पास निकला हुआ । रास्ता बन्द होने के कारण ग्रामीण वासियों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 से लगातार वर्षो पुराने आम रास्ते को खुलवाने के लिए अधिकारियों के चक्र काट रहे है। ग्रामीणों ने कल भी बड़ी संख्या में लोगों ने ज्ञापन देकर बताया कि व्यक्तियों द्वारा वर्षों पुराने बन्द किये गये रास्ते को खुलवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here