
दूदू/मुकेश कुमार। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गैजी के ग्राम नोल्या में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर जयपुर डेयरी की ओर से 11 लाख की लागत से बल्क मिल्क कुलर मशीन(बीएमसी) का लोकार्पण जयपुर डेयरी चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने फीता काटकर किया। बल्क मिल्क कूलर मशीन शुरू होने से नोल्या गांव के एक हजार पशुपालकों को फायदा मिलेगा। डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पुनिया ने दुग्ध उत्पादकों को जयपुर डेयरी द्वारा संचालित सामाजिक ओर जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौजमाबाद उप प्रधान रामधन अहलावत विशिष्ट अतिथि गागरडू सरपंच बन्नाराम बराणिया, पूर्व उप प्रधान देवकरण गुर्जर , पूर्व डायरेक्टर आनन्दीलाल देवन्दा,दूदू जॉन प्रभारी मोहनलाल योगी, रूट प्रभारी मनोज कुमार कुमावत ,पशुधन प्रयवेक्षक कोमल कुमावत, पशुधन प्रयवेक्षक तारा चौधरी, समिति अध्यक्ष सुनीता देवी, सचिव मुकेश कुमार डॉगीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालक और किसान मौजूद रहे।