भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका अधिशाषी अभियंता एवं पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0
303

जोबनेर/मुकेश कुमार। भाजपा मंडल जोबनेर के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिका अध्यक्ष फूलचंद मीणा के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका जोबनेर व सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी जोबनेर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका जोबनेर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में नया बाजार जोबनेर सब्जी मंडी में भी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सब्जी मंडी जोबनेर में स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे आम रास्ते पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अस्थायी रूप से ठेले लगा रखे और सब्जी मंडी मुख्य मार्ग पर भी अतिक्रमणकारियों ने ठेले लगा रखे जो कि अपने आप को सार्वजनिक भूमि का मालिक समझ रहे और ठेकेदार को सड़क बंनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। यह कि पीडब्ल्यूडी विभाग व नगर पालिका जोबनेर पर सड़क निर्माण कार्य मे भेदभाव पूर्व तरीके से करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बोर्ड के दबाव में पार्षदो के भाईयो को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करवाने की मंशा से सीधी सड़क को छोड़कर व मोड़कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि एकदम गलत है इस अतिक्रमण से पूरा मुख्य बाजार अवरुद्ध है जिससे मुख्य सड़क सिकुड़ती जा रही है। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष पंकज जोया, उपाध्यक्ष रामकरण कुमावत, बद्री चोहान, अमित पारीक,पहलाद शर्मा, रहिसुद्दीन कुरेशी, विनोद आसीवाल, सुभाष प्रजापत, सोहन प्रजापत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here