
दूदू/मुकेश कुमार। पंचायत मुख्यालय मंमाणा पर शुक्रवार को मंरवा व जडावता पंचायतों का प्रशासन गांवों के संग शिविर के तहत फॉलोअप शिविर दूदू विधायक बाबूलाल नागर के मुख्य आतिथ्य व दूदू उपखंड अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव के दिशा निर्देशन में मंमाणा सरपच मांगीलाल मीणा मरवा सरपंच सुखाराम गुर्जर जडावता सरपंच रामा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक बाबूलाल नागर ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति किसी कार्मिक की लापरवाही के चलते लाभ से वंचित रहता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शिविर में बाबूलाल नागर ने कई अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की कार्य करने की शैली से झल्ला उठे व उपखंड अधिकारी व संबंधित विभागों को उनको चार्जशीट देने के निर्देश दिए। नागर ने शिविर में जो व्यक्ति आबादी भूमि में मकान बनाकर रह रहा है। उस हर व्यक्ति को पट्टा दिए जाने की बात पर जोर दिया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण भी विधायक ने किया। इस मौके पर तहसीलदार रमेश माहेश्वरी, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हितेश चंदवानी, बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता सूर्य प्रकाश दरबान, पशु चिकित्सा अधिकारी बुद्धि प्रकाश मीणा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कृष्णा वर्मा, गिरदावर ओम प्रकाश अटल, बजरंग लाल मीणा, मंमाणा सरपंच मांगीलाल मीणा ,मरवा सरपंच सुखाराम गुर्जर, जडावता सरपंच रामा देवी पंचायत समिति सदस्य छोटी देवी गुर्जर। पूर्व सरपंच बंशीलाल भाटी, पप्पू जाजड़ा ,शरीफ मोहम्मद रामरतन भढाना, किशनपाल मीणा, उपसरपंच नंदलाल गुर्जर, हरदीन जाजडा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।