तीन ग्राम पंचायतों का आयोजित हुआ फोलोअप शिविर, ग्रामीणों ने नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक को करवाया अवगत

0
173

दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उगरियावास में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ। शिविर में उगरियावास, बोराज, गुढ़ा बैरसल ग्राम पंचायतों का शिविर मुख्य मंत्री सलाहकार व दूदू विधायक बाबूलाल नागर के मुख्य आतिथ्य व शिविर प्रभारी एसडीएम दूदू भूपेंद्र सिंह यादव की निर्देशन व उगरियावास सरपंच गुलाब देवी कुमावत, बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, गुढ़ा बैरसल सरपंच गोपाल कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक बाबूलाल नागर, दूदू एसडीएम भूपेंद यादव, मौजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह , बिचुन नायाब तहसीलदार उमेद सिंह शेखावत, बिजली निगम विभाग के अभियंता एमके शर्मा, सहायक अभियंता विनोद कुमावत, सारांश चौधरी, हल्का सहायक अभियंता सार्वजनिक विभाग विजेंद्र परेवा,जलाय विभाग के सहायक अभियंता रुपचंद वर्मा, पशु चिकित्सक डॉ लेखराज चौधरी, डॉ सुनील कुमावत, डॉ मोनिका जांगिड़, रसद विभाग के राजेश बंसल, गिरदावर राजकुमार, मौजमाबाद तहसील के ऑफिस कानूनगो अरुण कुमार जाजोरिया, गिरदावर रामकुवार बैरवा,ग्राम विकास अधिकारी हनुमान लाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा, मोजमाबाद पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद कुमावत, बोराज उपसरपंच राजेश कुमार कुमावत, गुढ़ा बैरसल उपसरपंच लोकेशन कंवर, पंचायत समिति मौजमाबाद के विकास अधिकारी महावीर सिंह ,हल्का पटवारी विकास शर्मा, रघुनाथ प्रसाद शिक्षा, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी,,वार्ड पंच भगवान सहाय बैरवा, कांग्रेसी नेता गोपाल सांखला, सहित ग्रामीण मौजूद थे।

शिविर में उगरियावास के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिविर में उगरियावास के ग्रामीणों ने नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक बाबूलाल नागर को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि आठ से दस दिन के नेमीचंद कुमावत, उपसरपंच राजेश अंतराल से पेयजल आपूर्ति हो रही है। जिस पर विधायक नागर ने जलाय विभाग के सहायक अभियंता रुपचंद वर्मा को मौके पर ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने के निर्देश दिए।