
पाली/बाबूलाल पंवार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दे करके बुलाया जा रहा है। उसके विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत पाली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पाली जिला कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिले भर के कॉग्रेस नेताओं के साथ पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ आदि सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के नेतृत्व में 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। वहीं प्रधानमंत्री का पुतला फूंका प्रधानमंत्री हाय हाय के नारे लगाए गए।