“हँसो हँसाओ – तनाव भगावो” कार्यक्रम का आयोजन करवाया

0
136

जयपुर/मुकेश कुमार। एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी, आईपीएस के निर्देशन में तनाव से मुक्ति हेतु “हँसो हँसाओ – तनाव भगावो” कार्यक्रम का आयोजन करवाया। जिसमें आकर्षण इंटरनेशनल लाफ्टर मोटीवेटर सेलिब्रिटी एंकर टीवी कलाकार मोहम्मद इकबाल मंसूरी उर्फ जूनियर अन्नू कपूर कोटा, एवं युवा कवि सिद्धार्थ द्वारा आत्मविश्वास से समस्याओं व तनाव का सामना करने एवं मजबूत इरादे रखने की सीख देते हुए सभी श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। इससे पूर्व श्री पी. एल. जाट द्वारा Bio Magnetic Energy Base Product पर डेमो दिया गया। सभी आगन्तुक अतिथियों तथा कलाकारो का सेनानायक महोदय द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर सभी अतिथियों व कलाकारों को सेनानायक महोदय द्वारा एसडीआरएफ मोमेंटो भेट किया गया। इस अवसर पर एसडीआरएफ के अधिकारी, कर्मचारी तथा बाहर से पधारे अतिथि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here