
दूदू/मुकेश कुमार। फागी कस्बे में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का गर्भ कल्याणक भक्ति भाव से मनाया गया। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि परिक्षेत्र के चौरु, चकवाड़ा, नारेड़ा, मंडावरी, मेंदवास,नीमेडा, सहित सभी जैन मंदिरों में भगवान आदिनाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया गया, इससे पूर्व प्रातः अभिषेक शांतिधारा बाद अष्टद्रव्यों से आदिनाथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना पूजा हुई। कार्यक्रम में सभी श्रावक श्राविकाओं ने पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन प्राप्त किया।