
दूदू/राकेश कुमार। कस्बे में पानी के टंकी के पास स्थित दूदू मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। दूदू क्षेत्र में मेमोरियल पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा है। संचालक मोहनलाल सांठिवाल ने बताया की 12 वीं आट्स में टाॅपर खुशी नोगीया 90.20%, कनन कुमावत 87.40%, हिना बानो 83.20%, दिलशाना 82%, अंकित गुसाईवाल 81.80%, और दसवीं बोर्ड परिक्षा में टॉपर विनिता महावर 94.33%, रोहित गुसाईवाल 90.83%, विजयलक्ष्मी मीणा 81.17% अंक प्राप्त कर दूदू क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को माला एवं साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी।