
जयपुर/राकेश कुमार। जयपुर जिला परिषद की जनसुनवाई में शिक्षक भर्ती 2013 के स्थायीकरण एवं नोशनल लाभ के लिए अपने मांग रखी। ज्ञापन में बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक 2013 भर्ती के लगभग 900 शिक्षकों को आज दिनांक तक स्थाईकरण व नोशनल परिलाभ का इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि राज्य के अधिकांश जिलों में यह दिया जा चुका है। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर खण्ड पीठ ने भी 2018 में इन शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिये जाने का आदेश दिया है उसके बावजूद 4 वर्ष बीत गए कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी संदर्भ में जिला परिषद जयपुर में संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 5 अप्रैल 2021 को संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौपा गया।

जिसमे शिक्षक अती 2013 के शिक्षकों को नौशनल परिलाभ देते हुए स्थायीकरण शीघ्र करने की मांग की गई। 2013 के शिक्षकों का मामला अभी भी लम्बित चल रहा है। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिला परिषद व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) जयपुर कार्यालय से सम्पर्क किया। मात्र आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है। संगठन को शिक्षको की अधिकारों के लिए मजबूरन धरना देने जैसे कदम उठाने पड़े। और कहा कि जिला परिषद की स्थाई समिति के अनुमोदन अनुसार शिक्षको को याथाशीघ्र वाजिब हक देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पाबंद कर इस मुद्दे का निस्तारण किया जा कर शिक्षको मानसिक व आर्थिक परेशानी से निजात प्रदान करे ताकि शिक्षकों को आर्थिक संबल मिल सके। तथा आगामी ACP पदोन्नति में लाभान्वित हो सके। इस दौरान रतनलाल सामोता, सुनीता, सुरेद्र, देशराज, मुकेश तंवर, गोविंद, दीपिका, बबली, मुकेश मीना, जितेंद्र, कैलाश, रूपनारायण, राकेश, रमेश, कैलाश मीना, शालू, शंकर, विमलेश, सुरेश अटल चेतन, प्रकाश, हेमलता, सरोज,सरिता, श्रवण, मूलचंद आदि मौजूद रहे।