आरएलपी कार्यकर्ता बेरोजगार युवाओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल को किया जाम

0
129

जयपुर/मुकेश कुमार। कलेक्ट्रेट सर्किल को जाम किया जयपुर में आरएलपी कार्यकर्ता और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे बेरोजगार कलेक्ट्रेट सर्किल पर जुटे। मौके पर पुलिस जाब्ता जाम को हटाने की कोशिश कर रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे। वहीं जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के नगरपालिका मुख्य द्वार के बाहर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान में केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध दूसरे दिन भी जारी है।

अब यह विरोध जयपुर से निकलकर पूरे प्रदेश में फैल गया है। सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को यह शॉर्ट टर्म योजना रास नहीं आ रही है। जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के युवा गुरुवार को सड़क पर उतर आए। अजमेर और सीकर में सैकड़ों युवकों ने विरोध जताया और तोड़फोड़ भी की। इसके बाद दोनों जगह पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सम्पूर्ण राजस्थान में धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने अपना विरोध प्रकट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here