सावरदा मोड से नरैना तक 12 कि.मी. सड़क के लिए 17 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति जारी

0
274
बाबूलाल नागर विधायक दूदू मुख्यमंत्री सलाहकार

दूदू/सावरदा/राहुल गौतम। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर के अथक प्रयासों एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव की अनुमति से सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर ने विधानसभा क्षेत्र दूदू में नेशनल हाईवे सावरदा मोड से नरैना तक लम्बाई 12 किलोमीटर सड़क के लिए राज्य मद से एसआरएफ योजना के अंर्तगत 17 करोड रूपये राशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक दूदू बाबूलाल नागर ने बताया कि उक्त 12 किलोमीटर सड़क की दूरी में पूर्व की चौडाई को बढाकर 7 मीटर चौडाई करते हुये चौडाईकरण व सुदृढीकरण का कार्य किया जायेगा जिसमें नवीन डामरीकरण कर आबादी क्षेत्र में सीमेन्ट सड़क, नाली निर्माण व काजवे का भी निर्माण किया जायेगा। विधायक नागर ने बताया कि गागरडू से कचनारिया, नेशनल हाईवे अखेपुरा मोड़ से मौजमाबाद, बगरू-झाग रोड के राताखेडा मोड से मण्डोर तक सड़को के अन्य प्रस्ताव भी माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्वीकृति हेतु भेजे गये है। जिससे विधानसभा क्षेत्र दूदू के चहुमुखी विकास को नया आयाम मिलेगा तथा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछने से क्षेत्रवासियो को आवागमन में काफी सुविधाये होगी। सावरदा से नरेना तक रोड की स्वीकृति होने पर सरपंच ममता देवी, पूर्व पं स रामधन नील, सरपंच प्रतिनिधि सोनू बलाई, उपसरपंच गोपाल नील, हाजीमुनिर मोहमद, देवीचंद रेगर सहित कही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक बाबूलाल नागर का आभार व्यक्त जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here