मौजमाबाद क्षेत्र मे चोरों के होंसले बुलंद: बिहारीपुरा मे भोमिया जी मंदिर को निशाना बनाकर दानपात्र को तोड़कर दान की राशि और साउड सिस्टम किए चोरी

0
203

दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद थाना क्षेत्र मे पिछले दिनो से चोरो के हौसले बुलंद है। बैखोफ चोर इन दिनो क्षेत्र के धार्मिक मंदिरो को एक के बाद एक निशाना बनाकर पुलिस गश्त की पोल का फायदा उठा रहे है। सक्रिय चोर गिरोह ने बीती रात बिहारीपुरा गांव के ऐतिहासिक भोमिया जी के मंदिर को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। चोरो ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमे से हजारो रूपयो की दान की राशि के साथ ही मंदिर परिसर से लाखो रूपयो के साउड सिस्टम को चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात के समय मंदिर का पुजारी मंदिर की छत पर सो रहा था। और नीचे चोरो ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

बिहारीपुरा गांव निवासी शोभ सिंह नाथावत ने मौजमाबाद थाने मे मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है एक दिन पहले ही चोरो ने लोरडी गांव के ऐतिहासिक बालाजी मंदिर मे चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चार किलो चांदी के आभूषण और मंदिर मे लगे सीसीटीवी डीवीआर ओर एल ईडी को चुराकर ले गए थे। उधर, पिछले दो दिनों से मंदिरों में हो रही चोरी की वारदाते पुलिस के सिरदर्द साबित हो रही हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों में आए दिन हो रही चोरियो को लेकर रोष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here