मजदूर चौखटी पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0
126

दूदू/राकेश कुमार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार सुबह दूदू में मजदूर चौखटी पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें पैनल अधिवक्ता इमरान खान मंसूरी के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाएं असंगठित श्रमिकों व कामगारों के लिए विधिक सेवाएं 2015 ,आदिवासियों के अधिकार के संरक्षण ओर प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं 2015, मानसिक रुप से बीमार ओर मानसिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं 2015, तस्करी ओर वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितो के लिए विधिक सेवाएं 2015 की जानकारी दीं।बाल श्रम निषेध अधिनियम की जानकारी देकर विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली विधिक सहायता बाल श्रमिकों के लिए प्रतिकर ,पुर्नवास के बारे मे बताकर चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी दी । श्रमिकों को मजदूर कार्ड बना लेने पर राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधा के बारें मे विस्तार पुर्वक जानकारी दी ।शिविर में वार्ड पंच गोपाल प्रजापत, राजेश कडवा ,सत्येंद्र दाधीच, सुरेंद्र भाटी ,सत्तार मोहम्मद सहित कई श्रमिक व युवा उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here