एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय पर “हंसो हंसाओ तनाव भगाओ” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
212

दूदू/बजरंगलाल शर्मा। गाड़ोता एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी आईपीएस के निर्देशन में तनाव से मुक्ति के लिए “हंसो हंसाओ तनाव भगाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे इंटरनेशनल लाफ्टर मोटीवेटर सेलिब्रिटी एंकर टीवी कलाकार मोहम्मद इकबाल मंसूरी उर्फ जूनियर अन्नू कपूर कोटा तथा युवा कवि सिद्धार्थ द्वारा आत्मविश्वास से समस्याओं व तनाव का सामना करने एवं मजबूत इरादे रखने की सीख देते हुए हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।इस कार्यक्रम में एसडीआरएफ के अधिकारी, कर्मचारी व बाहर से पधारे अतिथि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here