
दूदू/मुकेश कुमार। जयपुर जिले के मोजमाबाद थाना क्षेत्र के लोरड़ी गांव के ऐतिहासिक छतरी वाले बालाजी मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर ताले तोड़ मंदिर में लगे चांदी मुकुट ओर छत्तर चुरा कर ले गए। पुजारी एवं ग्रामीणों की शिकायत पर सूचना के बाद मौजूदा थाना अधिकारी कमल सिंह ओर सहायक उप निरीक्षक मनोहर लाल घटनास्थल पहुंच कर मौके का जायजा लिया। चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया।

मंदिर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखो रुपए कीमती करीब 4 किलो चांदी के आभूषण और मंदिर में लगे सीसीटीवी डीवीआर और एलईडी को भी अपने साथ ले गए। मंदिर में लगी तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया चोर असफल रहे । चोरी की वारदात रात्रि 12 से 2 बजे के करीब की मानी जा रही है। पुजारी रामनारायण शर्मा शिकायत पर मोजमाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।