
दूदू/राकेश कुमार। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साखून मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में चार ग्राम पंचायतों का प्रशासन गांवों के संग शिविर के फॉलो अप कैंप का आयोजन हुआ। कैंप के दूदू विधायक मुख्यमंत्री सलाहकार ने आमजन की समस्या सुनकर मौके पर समाधान करवाया। कैंप के दौरान युवाओं ने खेल मैदान की मांग को लेकर विधायक नागर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि साखुन मुख्यालय पर खेल मैदान के भाव में युवाओं को आर्मी की तैयारी के लिए विवश होकर सड़कों पर दौड़ना पड़ता है जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है। प्रतिवर्ष 10-15 प्रतिभाएं राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर एथेलेटिक्स में चयन होता है लेकिन खेल मैदान के अभाव में इनकी तैयारी नहीं हो पाती है। इस मौके पर विधायक ने कहा की विधायक कोष से दस लाख रुपए की स्वीकृति सीईओ को दे दी गई है। कैंप के दौरान साखून ग्राम पंचायत में 46 पट्टे एवं सबंल अभियान के तहत 39 पेंशन, 13 पालनहार और खाद्य सुरक्षा में 34 नाम जोड़े गए। राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण व शुद्धिकरण व तकाश नामा करवाया गया। इस दौरान साखून सरपंच प्रेम देवी मालाकार उपसरपंच मोनिका साहू, पंचायत समिति सदस्य सदीक खान, बिंगोलाव सरपंच भैरू राम शेषमा, मौजमाबाद सरपंच संघ अध्यक्ष शिवजी राम खुर्डिया, समाजसेवी राजकुमार मालाकार सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे।