प.पू. भारत गौरव गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माता जी स संघ के पावन सान्निध्य में चल रहे तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव, विश्वशांति महायज्ञ निर्विघ्न स हर्ष हुआ सम्पन्न

0
697

दूदू/रेनवाल/मुकेश कुमार। परम पूज्य भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी के पावन सानिध्य में चल रहे तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव विभिन्न मंत्रोचारणों के बीच प्रतिष्ठाचार्य अभिषेक जैन के दिशानिर्देश में सम्पन्न हुआ, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में पालकी में श्री जी को विराजमान करके बेंन्ड बाजों के द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया, कार्यक्रम में श्री आदिनाथ एवं चन्द्रप्रभु भगवान जिनालयों में नवीन वेदियों में 1500 वर्ष प्राचीन प्रतिमाऐं विराजित की गई,सभी श्रावकगण मूर्ति विराजमान करते हुये जयकारे लगा रहे थे अन्य स्थानों वे आये हुये श्रावकों ने महोत्सव में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, कार्यक्रम में आर्यिका श्री ने सभी पुण्यार्जक परिवारों एवं उपस्थित जन समूह को शुभाशीष देते. हुये कहा कि हजार नवीन मंदिर बनाने के बराबर एक पुराने मंदिर के जीर्णोद्वार का अक्षय फल प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि मंदिर, देव, शास्त्र – गुरु व महोत्सव आदि श्रावकों के पुण्य बढ़ाने में सहायक हैं। आदिनाथ मंदिर में मूलनायक आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान करने का सौभाग्य सुरेन्द्र बिंन्दायका, शांति नाथ भगवान की मूर्ति महावीर जी बिंन्दायका, मुनिसुव्रतनाथ तीर्थकर की मूर्ति को विराजमान करने का सौभाग्य शिखरचन्द जी बाकलीवाल परिवार ने प्राप्त किया। चन्द्रप्रभु बड़ा मंदिर में मूलनायक चन्द्रप्रभु तीर्थकर की मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य भागचन्द कासलीवाल , अजितनाथ की प्रतिमा रमेश कुमार अग्रवाल परिवार ने तथा पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान करने का अवसर प्राप्त किया अशोक कुमार बड़जात्या परिवार ने, संपूर्ण कार्यक्रम अभिषेक शास्त्री के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम बाद आर्यिका श्री ने सभी भक्तजनों को मंगलमय आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here