नालों में तब्दील हुई निमली-बोकडावास सड़क, राहगीरों को हादसों के लिए कर रही आंमत्रित, पीडब्ल्यूडी विभाग को मंमाणा सरपंच की चेतावनी

0
236

दूदू/राकेश कुमार। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंमाणा के ग्राम निमली और बोकडावास में मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही। यह सडक मंमाणा-नरेना मेघा हाईवे को जोड़ते हुए ग्राम निमली, बोकडावास, से गुजरती जिस पर प्रतिदिन सैंकड़ों राहगीर आते जाते रहते हैं और की बार दुपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो गए। लेकिन आज इन दोनों गांवों में सड़कों की यह हालत है जैसे कोई नाला हो। यह सड़क सुविधा देने के लिए बनाई गईं थीं लेकिन दुविधा का सबब बनी हुई है। आने जाने वाले राहगीरों को हादसों के लिए आमंत्रित करती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवा दिया गया है लेकिन वर्षों से समस्या बरकरार है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावों के समय नेता आकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते है। परंतु जीत मिलने के बाद पांच साल तक इस गांव के लोगों को भूल जाते हैं। सड़क के नाम पर लोगों को सुविधा देने के बजाय छलावा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया है की इस बदहाली सडको का हालत ठीक की जाए जिससे ग्रामीणों को आने जाने सुविधा मिल सके।

मंमाणा सरपंच मांगीलाल मीणा ने बताया की इन दोनों गांवों में आजादी के साथ से ही कीचड़ की समस्या है। और बहुत नेता आए और चले गए उन्होंने आश्वासन तो दिया पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। यहां की जनता इस समस्या से बहुत परेशान हैं कई लोगों के इस किचड में गिरने से पैर फै्रक्चर हो गए। निमली चौराहे पर कई वाहन पलट चुके और किसान अपने खेतों से फसल लेकर आते हैं तो कई बार फसल से भरा ट्रैक्टर भी पलट जाता है। लेकिन आज दिन तक किसी नेता ने आकर सुध नहीं ली। इस समस्या को लेकर मैंने पंचायत समिति में मुद्दा उठाया, पीडब्ल्यूडी और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को भी अवगत करवा दिया लेकिन मेरी किसी ने भी नहीं सुनी। आज हताश हुं मैंने अभी तो ट्रेलर चालु किया है फिल्म पुरी बाकी पडी है 17 जून तक का समय देता हूं। पीडब्ल्यूडी विभाग या तो अपनी जिम्मेदारी समझ ले वरना ये जनता पुरी तरह से जागरूक है कभी बक्शीश नहीं करेगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मेरे भाइयों के समान है लेकिन मैं नहीं चाहता कि इन पर कोई आंच आए। जब मैं घर से निकलता हूं तो ग्राम निमली के लोगों ने मुझे समस्या से अवगत करवाते हैं तो उनकी सुनकर मेरी आंखों में आंसू झलक उठते हैं। विभाग अपनी जिम्मेदारी को निभा कर कार्यों को धरातल पर लाए। दूदू विधायक बाबूलाल नागर से आग्रह करता हूं। 17 जून को आयोजित होने वाले फॉलोअप शिविर में इस समस्या का कैसे भी समाधान किया जाए। विभाग या तो अपनी जिम्मेदारी समझ ले वरना मैं 17 जून के बाद धरना लेकर बैठ जाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here