
दूदू/मुकेश कुमार। पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशानुसार व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जयपुर ग्रामीण के आदेशानुसार श्रीरामपुरा में जन सहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी नरेना हनुमान सहाय उनि व सरपंच ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा व वार्ड पंच, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी उपस्थित रहे। जन सहभागिता मीटिंग में गांव श्रीरामपुरा के 30-35 पुरुष, 20-25 महिलाऐं मौजूद थी। ग्रामवासियों को साईबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई व उससे बचाव व सावधानियों के बारे में सचेत व जागरुक किया गया। महिलाओं व बच्चों संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी एवं महिला आत्म प्रशिक्षण योजाना एवं सामुदायिक पुलिसिंग योजनाओ आदि के बारे में जानकारी दी गई। सरपंच व वार्ड पंच, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी व ग्रामवासियों से गांव के समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया तो कोई विशेष समस्या नही होना बताया। सभी ने इलाके में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश बनाये रखने का आश्वासन दिया।