प्रतिभावान सम्मान समारोह में 95 होनहार छात्र छात्राओं का किया सम्मान

0
150

पाली/बाबूलाल पंवार। राजस्थान पाली अखिल भारतीय सरगरा समाज राजा बलि सेवा समिति का तीसरा प्रतिभावान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 95 होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। विशेष बहूमान पाली जिले के रोहट तहसील के झितड़ा गांव में राजा बलि सरगरा समाज विकास समिति के तीसरा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मदन लाल पंवार ने की, इस विशेष आयोजन में समाज की 95 छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाओं को समाज बंधुओं एवं गणमान्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं उपहार भेट कर उनका बहू मान किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मदन लाल पंवार द्वारा समाज में बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने समाज की एकता एवं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए परस्पर आगे आने का आह्वान समाज बंधुओं से किया। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर परस्पर सहयोग कर होनहार प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया गया ,इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बाबूलाल आर्य, सोहनलाल चौहान, प्रदीप राठौड़, भागीरथ राठौड़ , पाबूराम सतलाना का एवं आसपास के क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों का राजा बलि सरगरा समाज समिति द्वारा समस्त अतिथियों का विशेष बहुमान माला एवं साफा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here