एक महीने से नहीं आ रहा नलों में पानी महिलाओं का प्रदर्शन, शिकायत के बाद भी समस्या बरकरार

0
412

दूदू/राकेश कुमार। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंमाणा के बोकडावास गांव में पिछले 1 महीने से नलों में बीसलपुर का पानी नही आने एवं बिसलपुर पानी का पाॅइंट क्षतिग्रस्त हो जाने पर गांव की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। और कहा की पिछले एक महिने से नलों में पानी नही आने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी नही आने से जानवरों को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव में कुओं का पानी खारा होने की वजह से सिर पर दो मटके रखकर तीन चार किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते हैं। और बता की गांव में दस बिसलपुर के पानी के पॉइंट बने हुए हैं जिनमें से दो पॉइंट में ही पानी आता है। बाकी आठ पॉइंटो में पानी नही आता है। जो उन पर पानी भरने वालों में होड लगी रहती हैं और लडाई झगडे भी हो जातें हैं। गांव के राजपूत मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, मीणों और बंजारो के मोहल्ले में पानी नही आता है। इस समस्या को लेकर दूदू एडीएम और पीएचडी जेईएन को भी लिखित में अवगत करवाया गया लेकिन ये समस्या बरकरार है।

इस मामले में मंमाणा ग्राम पंचायत सरपंच मांगीलाल मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ठेकेदारों के लापरवाही से ऊंचाई पर पॉइंट देने की वजह से नलों में पानी नहीं आ पाता है। ग्राम बोकडावास में 10 पॉइंट पानी के है जिनमें से 2 प्वाइंट ओ में ही पानी आता है बाकी 8 पॉइंट 2 में 5 वर्षों से एक बूंद भी पानी की नहीं आ रही है। पानी की समस्या को लेकर गर्मियों में जनता का यह हाल हो जाता है सात सौ रुपए देकर पानी के टैंकर मंगवाने पढडते हैं। यहां के लोगों की ऐसी हालत है पानी नहीं आने की वजह से कई लोग 15 दिन तक बिना नहाए भी रह जाते हैं। और यहां कई ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी जहां पानी की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here