
जयपुर/राकेश कुमार। प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि आज राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की आनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें निम्न ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया तथा सरकार से उनके समाधान की पूरजोर मांग रखी गई है। 1.तृतीय श्रेणी अध्यापकों का पारदर्शी तबादला नीति से ग्रीष्म अवकाश में ही स्थानांतरण किया जाये। इसमें डार्क जोन के जिले भी शामिल किये जाये। 2.सभी वर्गों का स्थानांतरण ग्रीष्म अवकाश में किया जाये। जिससे शिक्षा सत्र बाधित न हो। 3.2013 में भर्ती हुए शिक्षकों को नोशनल लाभ सहित स्थाईकरण किया जाये तथा प्रदेश में सभी शिक्षकों को भर्ती तिथि से ही नोशनल लाभ देकर लाभान्वित किया जाये। 4.गत वर्ष की पदोन्नति बकाया चल रही है सभी वर्गों में यथाशीघ्र बकाया पदोन्नति पूर्ण की जाये । जिससे रिक्त पदों की स्थिति स्पष्ट हो सकें तथा आगामी सत्र में शिक्षार्थी लाभान्वित हो सकें। 5.व्याख्याता पदोन्नति में दो वर्ष का शिथिलन देते हुए वरिष्ठ अध्यापकों को राहत प्रदान की जाये।सत्र 2022-23 से नये नियम लागू कर दिए जाये , जिससे सभी को अवसर मिल सकता है। साथ ही अतिरिक्त विषय से बीए,बीएससी (स्नातक) करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति के योग्य माना जाये। 6.सभी उच्च पदों (शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य,उप-प्रधानाचार्य) की भर्ती में सीधी भर्ती का कोटा निर्धारित हो जिससे प्रतिभावान तृतीय, द्वितीय व प्रथम श्रेणी के शिक्षकों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सकें। 7.महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के अलग कैडर की अतिशीघ्र घोषणा की जाये। 8.योगा दिवस पर मुख्यालय से बाहर गये शिक्षकों को अपने नजदीकी विद्यालय या योगा केन्द्र पर शामिल होने की अनुमति प्रदान कर राहत प्रदान किया जाना चाहिए।वरना एक तरह से ग्रीष्म अवकाश 20जून को ही खत्म हो जायेगा। 9.राज्य की कर्मचारी वत्सल सरकार ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती नहीं करते हुए बच्चों के अवकाश की तरह पूरे 30जून तक प्रदान कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें। शिक्षा मंत्री महोदय सहित विभाग के अधिकारियों से मिलने व ज्ञापन सौंपने के लिए समिति गठित की गई। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा शिक्षक हितों में आवश्यक होने पर संगठन हस्ताक्षर अभियान,धरना,अनशन जैसे कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। शिक्षक हितों में संगठन अन्य संगठनों को मदद देगा वह लेगा भी। जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने दृढ़ता से कहा संगठित रहकर , विश्वास कायम कर हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। मीटिंग में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र भारद्वाज, जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौधरी, जिला मंत्री राजेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष मोहनी मोहन गुप्ता, जिला संगठन मंत्री रतनलाल समोता, जिला उपाध्यक्ष (महिला) अर्चना लुहाड़िया, जिला कार्यालय मंत्री राज कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता विनोद कुमावत, संयुक्त मंत्री रामगोपाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फागी गोविंद नारायण शर्मा, ब्लॉक मंत्री पावटा पिंटू कुमार, जमवारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश मीना,सांभर ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र पारीक, शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष हरिनारायण पलसानिया, सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें तथा उक्त मांगों को सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए ज्ञापन देने का प्रस्ताव पारित किया।