पटवारी पिता ने दोनों बेटियों को बनाया पटवारी,लोगों ने बधाईया देकर मनाई खुशी

0
454

दूदू/बिंदायका/मुकेश कुमार। कस्बे के निवासी पटवारी कालूराम रैगर की दो बेटियों ने पटवारी बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। किरण व कंचन ने अपने पिता कालू राम के पदचिन्हों पर चलकर पटवारी बनना पसंद किया है। किरण जलथानिया नावां तहसील में पद स्थापित है वही कंचन जलथानिया का पटवारी में अभी चयन हुआ है। कालूराम रैगर पटवार मंडल झरना में पदस्थापित है ओर मौजमाबाद तहसील के पटवार संघ के अध्यक्ष पद पर रहकर पटवारियों के अधिकारों के लिये संघर्षरत रहते है। आपको बता दें की पटवारी कालूराम रैगर की बड़ी पुत्री किरण बीएससी बीएड पटवारी नावां रश्मी बीएससी बीएड कर आईएएस की तैयारी में जुटी है। कंचन बीएससी बीएड का पटवारी में चयन हुआ है। सिमरण बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष, आदित्य 12 वी कक्षा में अध्यनरत है। और इनकी पत्नी पार्वती देवी ग्रहणी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here